हर हर महादेव एवं बोलबम के जयकारे से गुंजा श्री बंशीधर नगर, एक लाख से अधिक शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

श्री बंशीधर नगर : हर हर महादेव एवं बोलबम के जयकारे के साथ सावन की अंतिम सोमवारी को शिवभक्तों ने श्री बंशीधर मंदिर एवं राजा पहाड़ी स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना की।
सावन की अंतिम सोमवारी होने के कारण श्री बंशीधर मंदिर एवं राजा पहाड़ी स्थित शिव मंदिर में दर्शन पूजन के लिये शिवभक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ने पीछे के सभी रिकॉर्ड को इस बार तोड़ दिया है। राजा पहाड़ी शिव मंदिर में तकरीबन एक लाख से अधिक शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया।बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ एवं सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के शिवभक्तों ने विभिन्न नदियों से जलभर राजा पहाड़ी शिव मंदिर में जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना की।
उधर पंचमुखी महादेव मंदिर चचेरिया, पाल्हेकला में स्थित आशुतोष महादेव मंदिर, ओमकारेश्वर महादेव मंदिर, बागीचा शिव मंदिर, नर्वदेश्वर महादेव मंदिर जतपुरा, उसका कला के शिवमंदिर, शिव मंदिर भोजपुर, शिव मंदिर जंगीपुर, शिवमंदिर धमनी, प्रखंड परिसर स्थित शिव मंदिर, हेन्हो शिव मंदिर, नीलकंठ महादेव मंदिर नरखोरिया, शिव मंदिर चितविश्राम, शिव मंदिर सुलसुलिया, शिव मंदिर बिलासपुर, शिव मंदिर पतरिहा एवं अन्य शिव स्थलों पर सुबह से शाम तक दर्शन पूजन के लिए शिवभक्तों का तांता लगा रहा।
हर-हर महादेव, ओम नम: शिवाय, जय शंकर, बोल बम आदि के जयघोष से पूरा दिन गुंजायमान रहा। राजा पहाड़ी शिव मंदिर जाने वाले रास्ते में पूरे दिन जाम का दृश्य बना रहा। शिव भक्तों से पूरा रास्ता खचाखच भरा हुआ था। सीमावर्ती प्रदेशों से आने वाले कांवरियों के लिये नगर ऊंटारी के लोगों के द्वारा महाप्रसाद की व्यवस्था की गई थी। राजा पहाड़ी शिवमंदिर के रास्ते में जाम नहीं लगे इसके लिये पुलिस एवं मंदिर कमेटी के स्वयं सेवक जगह-जगह तैनात थे। जाम हटाने में पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही।