Advertisement

धुरकी:कलयुगी सनकी प्रेमी ने अपने ही प्रेमिका और 4 माह के दुधमुहे बच्चे की ली जान, फरार आरोपी गिरफ्तार

Share

कृष्ण कुमार यादव

धुरकी।गढ़वा। प्रेमी और प्रेमिका की रिश्ता अटूट होती है, प्रेम करने वाले जाति, धर्म, उम्र, गोरे काले को भूल जाते हैं, प्रेम के बंधन में सभी चीजे फीके पड़ जाते हैं। वैसा ही एक मामला धुरकी थाना क्षेत्र के टाटीदीरी की है। एक सनकी कलयुगी प्रेमी ने अपने ही प्रेमिका और 4 माह के दूधमुंहे बच्चे की जान ले ली। मामला धुरकी थाना क्षेत्र के टाटी दीरी गांव की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एवं गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में भेज दिया गया है। पुलिस निरीक्षक श्री वंशीधर नगर राजेश कुमार, थाना प्रभारी सदानंद कुमार, एवं पीएसआई रजवलभ कुमार ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 07/06/2022 को धुरकी थाना क्षेत्र के टाटीदीरी गांव में एक कुआं में अज्ञात महिला का शव मिला था। उसके आरोपी अरविंद साव उम्र 29 वर्ष पिता बब्चू साव ग्राम टाटीदीरी निवासी अंतर्जातीय प्रेमीका से शादी कर विंधमगंज के महुली गांव में रहने लगा। वहीं विनिता ने बच्ची को जन्म दिया बच्ची का तवियत खराब रहने से 30/05/2022 को ईलाज कराने के बहाने नगर उंटारी बुलाया एवं अरविंद साव ने बच्ची को अपनाने से इंकार कर दिया। इसी में नोकछोक करने लगा और बच्ची गिर गई और अरविंद साव ने 4 माह का बच्ची को गर्दन पर पैर रखकर मार डाला। इसी क्रम में विनिता ने हल्ला गुल्ला करने लगी। वहीं विनिता को पटक कर साड़ी के पल्लू से गर्दन दबा दिया जहां विनिता की मौत घटना स्थल पर हो गई। अरविंद साह ने साक्ष्य छुपाने को लेकर कुआं में फेंक दिया और बच्ची के शव को पास के दोहर में फेंक दिया।



वहीं मृतिका के माता पिता एवं परिजनों को शव का फोटो दिखाकर पहचान कराया गया। तत्पश्चात उनके परिजनों ने लड़की को पहचान लिया और अपनी बेटी विनिता के रूप में स्वीकार किया। इसी बीच छापामारी के क्रम में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर घटनास्थल से लड़की का मोबाइल बरामद किया गया तथा महुली से कुकर एवं एक कड़ाही को बरामद किया गया एवं अन्य सामान को अप्रा0 अभि0 के द्वारा जला दिया गया था। वहीं जप्त समान का विवरण अप्रा0 कभि0 के बताएनुसार ग्राम टाटीदीरी में शव मिले कुआं से एक काले रंग का ATEL कम्पनी का कीपैड मोबाइल जिसका IMEI NO 351372342707922 351372342707930 जिसमें एक एयरटेल का सिम लगा हुआ है। बिना बैटरी का एक डिस्कवर कंपनी का कंपनी काला रंग का बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 14 बी 5755 एक रेडमी मोबाइल स्क्रीन टच काला रंग का जिसका एम आई नंबर 86180 404748 527। 8618040 47 48 566 एक कुकर एक कड़ाही को जप्त किया गया है। बताते चलें कि इस घटना के 1 दिन पूर्व गनियारी कला के जंगल में अज्ञात शव को भी धुरकी पुलिस प्रशासन ने शव बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इस छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी पुलिस निरीक्षक श्री बंशीधर नगर राजेश कुमार, सदानंद कुमार थाना प्रभारी धुरकी पु0 अ0 नि0 राजबल्लभ कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!