GARHWA: शिक्षा विभाग को चुना लगा रहा हेड मास्टर, गैरहाजिर रहने पर भी ले रहा वेतन
अतुलधर दुबे
गढ़वा/बंशीधर नगर : गढ़वा जिले के बंशीधर नगर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बिलासपुर में विद्यालय के हेडमास्टर आदित्य नारायण पर शिक्षा विभाग मेहरबान है। विभाग बिना ड्यूटी किये उन्हें वेतन दे रहा है।
बताया गया है विद्यालय के हेडमास्टर सारे नियम कानून को ठेंगे पर रखकर एवं बिना ड्यूटी किये प्रतिमाह वेतन उठा रहे हैं। इसकी कथित जानकारी होने के बाद भी शिक्षा विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मध्य विद्यालय बिलासपुर में बिहार के रहने वाले आदित्य नारायण विद्यालय से हमेशा गैर हाजिर रहते हैं। इसकी जानकारी विभाग को भी है। इसके बावजूद विभागीय पदाधिकारियों को उक्त प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करने में हाथ-पांव फूल रहे हैं।
बताया गया है विभाग के वरीय पदाधिकारी के द्वारा फरवरी में 4 दिन और मार्च में 4 दिन प्रधानाध्यापक के हाजिरी पंजी पर अनुपस्थित भी अंकित किया गया है। लेकिन उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होना विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है।
यही नहीं शिक्षकों को मिलने वाले आकस्मिक अवकाश 16 की जगह अब तक आदित्य 17 सीएल ले चुके है। जो इनके हाजिरी पंजी पर दर्ज है। जबकि विभाग के अनुसार एक शिक्षक को साल में 16 ही आकस्मिक अवकाश देने का प्रावधान है।
बात यहीं खत्म नहीं होती आदित्य नारायण के हाजिरी पंजी पर लगातार 13 दिन सीएल चढ़ाया गया है। जबकि एक शिक्षक को लगातार 12 दिन ही सीएल लेने का प्रावधान है।
ग्रामीणों के मुताबिक आदित्य नारायण लगातार विद्यालय से गायब रहते हैं। महीने में एक दो बार ही विद्यालय आते हैं और पूरा हाजिरी बना कर पुनः गायब हो जाते हैं। प्रधानाध्यापक के गायब रहने के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में है।
उधर विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक बिना सूचना के गायब हैं। विद्यालय को इसकी जानकारी नहीं है। शिक्षकों ने बताया कि फिलहाल विद्यालय की शिक्षिका कुसुम देवी प्रभार में हैं। उन्हीं के निर्देशन में विद्यालय संचालित हो रहा है।
विद्यालय के बगल में है प्रमुख का मकान
सबसे मजे की बात है कि नगर ऊंटारी प्रखंड की प्रमुख उर्मिला देवी एवं पूर्व प्रमुख रवींद्र पासवान का मकान स्कूल के ठीक बगल में अवस्थित है। प्रमुख द्वारा हेडमास्टर की गैर हाजिरी पर एक्शन नहीं लेने से उनकी भूमिका भी संदेह के घेरे में है।
हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर प्रमुख उर्मिला देवी ने कहा कि हेडमास्टर के गायब रहने की सूचना विभाग को दी गई है। अब तक क्या कार्रवाई हुई उन्हें पता नहीं है।
उधर इस संबंध में पूछने पर जिले के प्रभारी डीएसई मयंक भूषण ने कहा कि विद्यालय से लगातार गायब रहना एवं बाद में पूरा हाजिरी बनाना गंभीर मामला है। पूरे मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
Im very pleased to find this page. I wanted to thank you for your time due to this wonderful read!! I definitely savored every bit of it and i also have you bookmarked to check out new information in your blog.