पश्चिम बंगाल में पकड़े गए झारखंड काँग्रेस के तीनों विधायक रिहा
रांची: पश्चिम बंगाल में पकड़े गए झारखंड के तीन विधायकों को रिहा कर दिया गया . जानकारी के अनुसार सभी विधायकों ने पैसे का पूरा विवरण दे दिया. जानकारी के अनुसार तीनों विधायक पश्चिम बंगाल में गाड़ी खरीदने के उद्देश्य से गए थे और उसी के लिए पैसा अपने साथ ले गए थे. हालांकि अभी तक यह पुख्ता रूप से सामने नहीं आ पाया है कि जिस पैसे को लेकर वह गए थे, वह पैसा साड़ी खरीदने के लिए था या किसी दूसरे मद का. लेकिन अभी मिल रही जानकारी के अनुसार तीनों विधायकों ने पैसे का पूरा विवरण दे दिया है जिसके बाद उन्हें थाने से छोड़ दिया गया है. तीनों विधायक पश्चिम बंगाल से झारखंड के लिए रवाना हो चुके हैं.
:- शनिवार ( 30 जुलाई) को पश्चिम बंगाल के हुगली में झारखंड के तीन विधायकों जामताड़ा के इरफान अंसारी, खिजरी के राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विक्सल कौंगाड़ी को गाड़ी में भारी मात्रा में कैश के साथ गिरफ्तार किया गया था. पश्चिम बंगाल की जिस एसपी के नेतृत्व इस मामले की जांच चल रही थी उन्होंने अपने बयान में भी कहा था कि कैश की मात्रा बहुत ज्यादा है इसलिए मशीन मंगाई जा रही है. हालांकि जब पैसे की गिनती हुई तो वह सिर्फ 48 लाख रुपये निकली. इसके बाद तीनों विधायकों से पैसे का पूरा विवरण लेकर छोड़ दिया गया है.