नगर उंटारी के एक मजदूर की किस्मत चमकी dream11 पर 9 लाख रुपये जीता,घर वालो में खुशी..
अतुलधर दुबे
गढ़वा /बंशीधर नगर: Dream11 एक ऑनलाइन क्रिकेट खेलने और उससे पैसे जीतने की वेबसाइट है.जिससे हर दिन कई लोग अपना एक टीम बनाकर लाखों का इनाम जीतते हैं.पिछले महीने आईपीएल का सीजन चल रहा था तब कई लोगों ने लाखों करोड़ों रुपए जीते. अभी ऐसे भी प्रतिभागी हैं जो अपना लक अब तक अजमा रहे हैं. इसी बीच आपको झारखंड के गढ़वा जिले के नगर उंटारी प्रखंड के भोजपुर गांव एक मजदूर ने dream11 अपना टीम बनाकर लाखों का इनाम जीत गया तो चलिए आपको बताते हैं और पूरी कहानी समझाते है…
नगर उंटारी प्रखंड के भोजपुर गांव निवासी शंभु साह के पुत्र धर्मेंद्र गुप्ता ओडिशा राज्य के जाजपुर में एक प्लांट में काम करते हैं.उन्हें आईपीएल से काफी लगाव था, लेकिन आईपीएल में उनका किस्मत साथ नहीं दिया लेकिन उन्होंने dream11 पर भरोसा करना नहीं छोड़ा.
इसी बीच न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड में ₹49 लगाकर अपना टीम बना लिया और dream11 पर खेलना शुरू कर दिया.जिसके बाद शुक्रवार की रात वह लखपति बन गए. जितने से मजदूर काफी खुश हैं उसके साथ साथ उनका परिवार और गांव वाले भी काफी खुश हैं.
जानकारी के अनुसार dream11 पर 9 लाख37 हजार जीते,जिसमें टैक्स कटकर 6 लाख 56 हजार रुपयेउनके खाते में आए हैं.
dream11 टीम की ओर से उनके मोबाइल पर धन्यवाद का मैसेज आया है.धर्मेंद्र ने कहा कि अभी फिलहाल बाहर काम करने आया हूं उन्होंने dream11 को धन्यवाद दिया.
इन सब से काफी खुश है.उन्होंने कहा कि वह पैसे से अपना घर बनाएंगे.