28 जुलाई को गढ़वा और 30 जुलाई को श्री बंशीधर नगर में यह बिजली महोत्सव मनाया जाएगा
गढ़वा जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 28 एवं 30 जुलाई को उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य बिजली महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इसे भारत सरकार की विद्युत मंत्रालय के द्वारा झारखंड सरकार के सहयोग से मनाया जा रहा है। 28 जुलाई को गढ़वा और 30 जुलाई को श्री बंशीधर नगर में यह बिजली महोत्सव मनाया जाना है।
विद्युत मंत्रालय की ओर से गढ़वा ज़िले के लिए नियुक्त नोडल पदाधिकारी ,दामोदर घाटी निगम के कार्यपालक अभियंता राजन दूबे ने बताया की इस महोत्सव का उद्देश्य बिजली के क्षेत्र में हुए क्रांतिकारी बदलाव और उपभोक्ताओं के अधिकारों से अवगत कराना, साथ ही आगे 25 सालों में होने वाले विद्युत परियोजनाओं के बारे में भी बताया जाना है। इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता तक संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। ऊर्जा विभाग से संबंधित सौभाग्य योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, वन नेशन वन ग्रिड, कुसुम योजना, सोलर रूफटॉप योजना आदि के बारे में लोगों को ऑडियो- विजुअल माध्यम से बताया जाएगा। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इस महोत्सव में प्रशासनिक अधिकारी, सांसद, विधायक एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ- साथ आम लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।