नगर उंटारी का ऐतिहासिक दिन, कल अनुमंडलीय कोर्ट नगर उंटारी का उद्घाटन करेंगे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया
गढ़वा: गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर में अनुमंडलीय कोर्ट का उद्घाटन शनिवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रम्मना करेंगे। रांची से चीफ जस्टिस रांची से 10:45 बजे ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इस दौरान झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायधीश डॉ रविरंजन, जोनल जज रत्नाकर भेंगरा के अलावे हाइकोर्ट के कई जज रांची में उद्घाटन समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे।उद्घाटन समारोह का श्री बंशीधर नगर स्थित सिविल कोर्ट परिसर में लाइव प्रसारण होगा। इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। समारोह को लेकर वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण करवाया गया है। जहां पर बड़े एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण होगा। वही कार्यक्रम का jhargov टीवी और अन्य यूट्यूब चैनल पर भी प्रसारण किया जाएगा। jhargov की टीम पहुंच कर तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी है।
कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को प्रधान जिला जज राजेश शरण सिंह, डीसी रमेश घोलप, एसपी अंजनी कुमार झा सहित न्यायपालिका कई पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान हाइकोर्ट ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर ऑनलाइन जायजा लेते हुए पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया। हाइकोर्ट की टीम एक एक बिंदुओं पर ऑनलाइन रूप से जायजा लिया। कोर्ट रूम, कार्यक्रम स्थल, उद्घाटन स्थल सहित अन्य चीजों को गहनता से देखते हुए कई निर्देश दिया। पूरे कार्यक्रम का डेमो किया गया।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। स्थानीय स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर, मिडिल स्कूल और नयाखांड स्थित होलीक्रोस स्कूल के बच्चे भी प्रैक्टिस करने पहुंचे थे।
इस दौरान डीडीसी राजेश कुमार, एसडीओ आलोक कुमार, एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, बीडीओ श्रवण राम सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।