अमित शाह से मिले सांसद विष्णु दयाल राम, बंशीधर महोत्सव में आने का अनुरोध किया
पलामू : सांसद विष्णु दयाल राम ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने गृह मंत्री को श्री राधा वंशीधर जी की तस्वीर भेंट की और अक्टूबर-नवंबर माह में संभावित श्री बंशीधर महोत्सव में आने का अनुरोध किया।
चर्चा के दौरान सांसद ने उनसे संसदीय क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के दोनों जिलों पलामू व गढ़वा को अति उग्रवाद प्रभावित जिलों की सूची से हटा दिया गया है।
उग्रवाद प्रभावित जिलों की सूची से दोनों जिलों को बाहर किये जाने के कारण विशेष केंद्रीय सहायता (एससीए) फंड से प्रतिवर्ष मिलने वाली राशि बंद हो गयी है। उन्होंने श्री शाह से दोनो जिलों को डिस्ट्रिक्ट्स ऑफ कन्सर्न की कोटि में दो वर्षों तक रखने का अनुरोध किया। जिस पर गृह मंत्री विचार करने का आश्वासन दिया.