Advertisement

फरठिया में मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी गठित सद्दाम बने सदर

Share



गढ़वा :सदर प्रखंड के फरठिया पंचायत स्थित मदरसा में मुहर्रम को लेकर इंतजामिया कमिटी का गठन किया गया। जिसमें युवा नेता सद्दाम हुसैन को सर्वसम्मति से सदर चुना गया। उनके साथ जावेद अंसारी को नायाब सदर और बेलाल अंसारी उर्फ़ गुरुजी को खजांची बनाया गया। जबकि आठ लोग कमिटी का सरपरस्त भी बनाए गए। जिसमें अकबर अली अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि शहंशाह आलम, राशिद अंसारी, नसीम अंसारी, मोहम्मद शमशाद आलम, अंसार आलम और गुलाम सरवर का नाम शामिल है। साथ ही साथ त्योहार मुहर्रम को पूरी तरह सफ़ल बनाने के लिए पचास लोगों को कमिटी का मेंबर भी बनाया गया। मीटिंग में शामिल सभी लोगों द्वारा मुहर्रम जुलूस को ले कर समय मुकर्रर करने के साथ-साथ पूरी रूपरेखा तैयार की गई।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!