PALAMU:एसीबी के हाथों घुस लेते पकड़े गए “सचिव जी”
पलामू: एसीबी की टीम ने पलामू में घूस लेने के आरोप में पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पंचायत सचिव से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह पलामू के मनातू प्रखंड के मझौली पंचायत में तैनात थे. जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव ब्रह्मदेव माली नाम के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक से पांच हजार रुपए घूस ले रहे थे, इसी क्रम में एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, ब्रह्मदेव माली को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया था. आवास योजना के पहली किस्त की राशि भी उसे भुगतान कर दी गई थी. दूसरी किस्त की राशि के लिए पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह घूस मांग रहा था. पूरे मामले में ब्रह्मदेव माली ने इसकी शिकायत एसीबी की टीम से की थी. मंगलवार को एसीबी की टीम ने मनातू प्रखंड के मझौली पंचायत कार्यालय में घूस लेते हुए पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. मिथिलेश कुमार सिंह मूल रूप से पलामू के हुसैनाबाद के रहने वाले हैं और पिछले कुछ वर्षों से मनातू के मझौली पंचायत में तैनात थे.