Advertisement

पिता सब्ज़ी बेच कर बेटे को बिहार में बनाया दरोगा

Share

दरोगा में चयनित सुधीर अपने माता पिता एवं परिवार के साथ

अतुलधर दुबे

गढ़वा : गढ़वा जिला के नगर उंटारी प्रखंड के चेचरिया निवासी राजकुमार गुप्ता के पुत्र सुधीर कुमार गुप्ता का बिहार में दरोगा में चयन हुआ है।सुधीर कुमार गुप्ता के माता तेतरी देवी एवं पिता राजकुमार गुप्ता सब्जी बेचने का काम करते हैं। दोनों ने बहुत ही अभाव में अपने बच्चों को पढ़ाने का निर्णय लिया जिसे उनके पुत्र सुधीर कुमार गुप्ता ने सार्थक करते हुए आज बिहार में दरोगा के पद पर चयनित हुआ है। जानकारी के अनुसार दो भाइयों में एक बहन मैं सुधीर कुमार गुप्ता सबसे छोटे हैं उसकी प्रारंभिक शिक्षा नगर उंटारी हाई स्कूल से हुई है। वह दरोगा की तैयारी करने हेतु पटना में पिछले कुछ वर्षों से रहकर तैयारी कर रहा था। सुधीर कुमार गुप्ता के दरोगा में चयन होने पर उसके परिजनों में खुशी का माहौल है ।आस-पड़ोस एवं जान पहचान वाले बधाइयां देने घर पर आ रहे हैं ।सुधीर कुमार गुप्ता के पिता राजकुमार गुप्ता बताते हैं वह शुरू से ही पढ़ने मेघावी था ।उसे कुछ करने की जज्बा पहले से ही था। हम लोगों ने किसी प्रकार से उसकी जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति करते आए हैं। हम आर्थिक रूप से मजबूत तो नहीं हैं लेकिन जितना बन पाया किया। उसने भी कभी कमी का शिकायत हमसे नहीं की जो हुआ उसी में उसने संघर्ष करके यहां पहुंचा है ।उसके सफलता पर परिवार में बहुत खुशी है। बधाई देने वालो में सचिन्द्र मोहन,अजित कुमार गुप्ता,पंकज कुमार,देव कुमार,मिथलेश कुमार गुप्ता,नन्हकू गुप्ता,नंद किशोर गुप्ता। सहित अन्य लोगों के नाम शामिल है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!