Advertisement

अनुमंडलीय कोर्ट 23 जुलाई को होनी है उद्घाटन,पीडीजे ने लिया जायजा, 20 जुलाई तक हर हाल में तैयारी पूरी करने का निर्देश

Share


अतुलधर दुबे

गढ़वा : गढ़वा जिले के बंशीधर नगर अनुमंडलीय कोर्ट खुलने को लेकर की जा रही तैयारी जोरों पर है। सोमवार को पीडीजे राजेश शरण सिंह ने यहां अनुमंडलीय न्यायालय में तैयारी की समीक्षा की और इससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

पीडीजे श्री सिंह ने कोर्ट परिसर और कोर्ट रूम में हर चीजों का बारीकी से निरीक्षण किया और उनमें व्याप्त आवश्यक कमियों को 20 जुलाई तक हर हाल में दूर करने का निर्देश दिया।

उन्होंने 23 जुलाई को प्रस्तावित उदघाटन समारोह के लिए स्थल का जायजा लिया और संपूर्ण कार्यक्रम के विषय में न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ता संघ के लोगों से राय मशविरा किया। पीडीजे ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ब्रजेश चौबे ने सहयोग की अपेक्षा जतायी।

यहां बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना रांची से ऑनलाइन अनुमंडलीय न्यायालय नगर ऊंटारी का उदघाटन करेंगे। उदघाटन समारोह का सीधा प्रसारण कोर्ट परिसर में एलईडी के साथ साथ का विभिन्न यूट्यूब चैनलों पर भी होगा। इसके लिए भी आवश्यक तैयारी की जा रही है।

नगर ऊंटारी कोर्ट परिसर में आयोजित उदघाटन समारोह में झारखंड हाईकोर्ट के जोनल जज रत्नाकर भेंगरा, गढ़वा के पीडीजे राजेश शरण सिंह, डीसी राजेश घोलप, एसपी अंजनी कुमार झा समेत जिले व नगर ऊंटारी कोर्ट में पदस्थापित न्यायिक, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी व अधिवक्ता समेत जिले गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

स्वागत समारोह में हिस्सा लेंगे स्कूली छात्र

समारोह में स्कूली छात्र स्वागत सह अभिनंदन समारोह में हिस्सा लेंगे। जानकारी के अनुसार राजकीय मिडिल स्कूल नगर ऊंटारी के छात्र छात्राओं द्वारा अनुमंडल कार्यालय जाने वाले द्वार से जोनल जज को रिसीव कर बैंड और बिगुल की धुन पर पुष्प वर्षा करते हुए समारोह स्थल के गेट तक ले जाया जायेगा। उक्त गेट से होलीक्रॉस उच्च विद्यालय नयाखाड़ के छात्र छात्राओं द्वारा पारम्परिक आदिवासी नृत्य करते हुए समारोह स्थल के मंच तक ले जायेंगे।

समारोह में सरस्वती विद्या मंदिर श्री बंशीधर नगर के भैया बहनों द्वारा स्वागत गान और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। उदघाटन समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गढ़वा सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार रवि चौधरी और डीएलएसए के सचिव कुमार बिपुल प्रशासन और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहे हैं।

पीडीजे के निरीक्षण के दौरान गढ़वा सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार रवि चौधरी और डीएलएसए के सचिव कुमार बिपुल, बिजली विभाग के जेई गुणवंत कुमार, अधिवक्ता संघ श्री बंशीधर नगर के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौबे, पूर्व अध्यक्ष हंसेश्वर पांडेय ‘कमल’, वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र मिश्र, राजमणि पांडेय, वीरेंद्र सिंह, उदय कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, लव कुमार सिंह, अमर पांडेय, शैलेश मिश्र, संतोष मिश्र, उपेन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!