सिंघीताली गांव की बेटी बिहार राज्य में बनी दरोगा, बड़ी संख्या में लोग दे रहे बधाई
अतुलधर दुबे
गढ़वा: गढ़वा जिले के नगर उंटारी अनुमंडल के भवनाथपुर प्रखण्ड की सिंघीताली गांव की बेटी मोनाली चौबे ने बिहार राज्य में दारोगा बनकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। मोनाली के पिता सुशील चौबे बीआरसी में कार्यरत हैं। वही माता संगीता देवी सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है। मोनाली की बड़ी बहन निशु कुमारी का भी 2018 में झारखंड में दारोगा पद के लिए चयन हुआ था। मोनाली चौबे की पिता सुशील चौबे ने बताया कि मोनाली का बीपीएससी पास कर एसआई के पद पर नौकरी प्राप्त करना बहुत ही गर्व की बात है। बीपीएससी पास करने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग बधाई दे रहें हैं। बधाई देने वालो में सुशील चौबे, गोपाल उरांव, राकेश चौबे, बृजमोहन पांडेय, सतीश चौबे, उमेश यादव, प्रदीप चौबे, जितेंद्र. चौबे, विनय चौबे सहित कई लोगो का नाम शामिल हैं।