Advertisement

GARHWA : जिला परिषद् मार्केट की समस्याओं पर बैठक: जल्द होगा समाधान

Share

कन्हैया चौबे

गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के जिला परिषद् मार्केट में शनिवार को जिला परिषद् अध्यक्ष शांति देवी ने दुकानदारों के साथ एक बैठक की। बैठक में सभी दुकानदार मौजूद थे। दुकानदारों ने शांति देवी से शिकायत की कि मार्केट में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। यहां शौचालय, साफ-सफाई, बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। इन समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए शांति देवी ने सभी को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव विकास कुमार माली ने भी अपनी भागीदारी की पेशकश की। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लिखित रूप में अनुमति दी जाती है, तो वे खुद जिला परिषद् मार्केट की व्यवस्था सुधारने का कार्य करेंगे। शांति देवी ने सोसाइटी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था महिला सशक्तिकरण के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस नेक कार्य में सहयोग करें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि संस्था को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। बैठक में विकास कुमार माली के अलावा सभी दुकानदार उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!