Advertisement

कांडी के रास्ते गौ तस्कर का काम धड़ल्ले से हो रहा: भाजपा

Share

गढ़वा: गढ़वा जिला महामंत्री संतोष दुबे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गढ़वा जिला में गौ तस्करी बड़े पैमाने पर फल फुल रहा है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से कांडी के रास्ते गौ तस्कर अपना काम धड़ल्ले से कर रहे हैं कांडी के रास्ते दुसरे प्रदेश में गौ तस्कर अपना कारोबार चला रहे हैं उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ता एवं पत्रकार के द्वारा गाय से लदा गाड़ी पकड़कर कांडी थाना को सौंपा गया।

लेकिन कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने तस्करों के साथ मिलकर भाजपा कार्यकर्ता शशांक शेखर एवं पत्रकार विजय पाण्डेय के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया। इससे यह साबित होता है कि गौ तस्करों को कहीं न कहीं थाना का सहयोग प्राप्त हो रहा है.

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार लगातार गौ का तस्करी जारी है लेकिन कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी गौ तस्करों पर कारवाई करने में सक्षम नहीं दिख रहे हैं बल्कि तस्करों के मिलीभगत से आवाज उठाने वाले को फर्जी मुकदमा दायर कर फंसाया जा रहा है जिससे कोई आवाज नहीं उठाए।

लेकिन भाजपा कार्यकर्ता चुप नही बैठेंगे ऐसे अफसरों के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर गलत काम करने वाले को प्रशासन के द्वारा इस तरह का संरक्षण मिलेगा तो तस्करी और भी बड़ा रुप ले लेगा और फिर गलत के खिलाफ जनता कैसे आवाज उठाएगी।

उन्होंने कहा कि कानुनन गौ तस्करी अवैध है लेकिन गढ़वा जिला में अवैध कारोबार को प्रशासन के मिली भगत से वैध कारोबार बनाया जा रहा है और गलत का विरोध करने वाले के ऊपर फर्जी मुकदमा दायर कर जनता की आवाज को दबाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कांडी गौ तस्करी मामले में भाजपा गढ़वा जिला का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही उच्च अधिकारीयों से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग करेगी। अगर मामले पर कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा अपनी अगली रणनीति तैयार करेगी।

मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे, अविनाश पासवान, नवीन जायसवाल सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!