अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन,ई खुर्शीद आलम को पुनः जिलाध्यक्ष बनाया गया
गढ़वा:— गढ़वा जिला अल्पसंख्यककांग्रेस कमिटी डिसॉल्व होने के बाद कॉंग्रेस नेताओ का सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।जिसमें प्रदेश द्वारा नियुक्त पलामू प्रमंडल के प्रभारी अरशदुल कादरी और मो गुलरेज अख्तर अंसारी मौजूद थे। बैठक में अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला कमिटी तथा प्रदेश कमिटी पे चर्चा किया गया, जिसमें मौजूद तमाम लोगों ने आपसी सहमति से एक सुर में पूर्व जिलाध्यक्ष ई० खुर्शीद आलम को पुनः जिलाध्यक्ष बनाए जाने का किया समर्थन। वहीं बैठक में शामिल लोगों ने ई० खुर्शीद आलम को मिले अल्पसंख्यक कार्यकाल का सराहना करते हुए दुबारा जिलाध्यक्ष पद के लिए नाम चयन किया। साथ ही लोगों ने कहा कि ई० खुर्शीद आलम के अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष बनने से जिले में संगठन को मजबूती मिलेगी।बैठक में प्रभारी जनाब गुलरेज अख्तर ने कहा कि अल्पसंख्यक की मजबूती के लिए एक साथ आने का अपील किया,साथ ही प्रभारी जनाब अरशदुल कादरी ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज में अपनी भागीदारी को पहचाने और अपनी कयादत बनाए। गढ़वा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ई०ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा अल्पसंख्यकों को हक व हुकूक सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ही करती है बाकी पार्टियां अल्पसंख्यकों के साथ छलावा एवं दिखावा करती है समीक्षा बैठक का नेतृत्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ई०खुर्शीद आलम ने किया,श्री आलम ने बैठक में आए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।
इस समीक्षा बैठक में शामिल हुए। मौके पर समाज सेवी मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक प्रत्याशी सुजाउद्दीन अंसारी,मो० संजर अंसारी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ चंद्रवंशी,एनएसयूआई प्रदेश सचिव हसनैन रज़ा,एनएसयूआई महासचिव इजहार अंसारी,शाहिद रज़ा, खुर्शीद आलम,प्रो०जमील अहमद, बशीरुद्दीन अंसारी, डा० महताब आलम,शमशाद आलम,करार हुसैन,जमशीद आलम,कलीमुद्दीन अंसारी,अब्दुल रज्जाक खान,फिरोज अंसारी,जफर इकबाल,मो कयामुद्दीन,मंसूर अंसारी,अनवर आलम,आबिद हुसैन,यूसुफ अंसारी,प्रो०शमीम अंसारी,प्रो०मोहसिन जलाल अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।