श्री बंशीधर नगर: झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ विधायक अनंत को करेगा सम्मानित

श्री बंशीधर नगर: झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भवनाथपुर विधान सभाक्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव को सम्मानित किया जाएगा। इसकी जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह रविवार को 11 बजे प्लस टू हाइस्कूल के सभागार में आयोजित होगा। समारोह में जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी आमंत्रित किया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहेंगे।