जल चढ़ा कर वापस लौट रहे कांवरियों से भरा ऑटो पलटने से एक महिला की हुई मौत जबकि 8 लोग घायल, सदर अस्पताल में इलाज जारी
सर्वेश कुमार
गिरिडीह: गिरिडीह से जहां देवघर से जल चढ़ा कर वापस लौट रहे कांवरियों से भरा ऑटो बेंगाबाद के कर्णपुरा में पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. दुर्घटना में 8 लोग घायल हो गये हैं जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि बाबाधाम से बाबा मंदिर में पूजा करने के बाद वापस लौट रहे कांवरियों से भरा टैम्पू बेंगाबाद प्रखंड के कर्णपुरा में पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.