60 वर्ष के बुजुर्ग को 35 वर्ष के महिला के साथ हुआ प्यार, ग्रामीणों ने की पिटाई
खगड़ियाः बिहार के खगड़िया जिले में 35 वर्ष की महिला के साथ बुढ़ापे में इश्क फरमाना 60 वर्ष के बुजुर्ग को महंगा पड़ा है. ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर गांव में घुमाया. इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. दोनों मोरकाही थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
60 वर्ष के बुजुर्ग को 35 वर्ष की महिला से प्यार: मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर कुछ लोगों ने 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति और 35 वर्षीय महिला को कमरे में एक साथ देख लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने शक के आधार पर दोनों को पहले कमरे में बंद कर दिया और फिर ग्रामीणों की इसकी सूचना दी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. गांव के दबंगों ने बुजुर्ग व्यक्ति और महिला को रस्सी से बांधकर मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की और उसे भद्दी-भद्दी गालियां भी दी. दबंगों ने बुजुर्ग के साथ भी मारपीट की. जिसमें वह जख्मी हो गया. फिलहाल बुजुर्ग का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
आपसी बॉन्ड पर थाने से छूटे दोनों: पिटाई करने के बाद गांव के लोगों ने मिल बैठकर सर्वसम्मति से दोनों को मोरकाही थाने के हवाले कर दिया. मोरकाही थाना अध्यक्ष ने दोनों से बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच 2 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुजुर्ग व्यक्ति को चार पुत्र है. सभी की शादी हो चुकी है, जबकि महिला को भी एक बेटा और एक बेटी है. महिला ने बताया कि हमदोनों के बीच रुपए का लेनदेन चलता है. उसी को लेकर बुजुर्ग के पास आई थी. इसी दौरान कुछ दबंगों ने झूठा इल्जाम लगाकर उन दोनों को बदनाम कर दिया. वहीं, बुजुर्ग और महिला के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ अब तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से गंभीर सवाल उठ रहे हैं.