Advertisement

श्री बंशीधर नगर: घुड़सवारी की राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में अधिवक्ता नित्यानंद की पुत्री आरुषि ने बाज़ी मारी

Share

आरुषि चौबे

बंशीधर नगर :- गढ़वा जिला के अनुमंडल बंशीधर नगर निवासी अधिवक्ता नित्यानंद चौबे की बड़ी पुत्री का चयन घुड़सवारी के राष्ट्रीय प्रतीस्पर्धा के लिए चयनित हुई थी। आपको बता दे कि आयोजन स्थल राजस्थान के जोधपुर में जोधपुर पोलो एंड एक्सप्रेस क्लब इंस्टीट्यूशन द्वारा किया गया था आरुषि चौबे की पढ़ाई फिलहाल झारखंड के टॉरियन वर्ल्ड स्कूल रांची से हो रही है इस सफलता पर आरुषि के पिता अधिवक्ता नित्यानंद चौबे और माता अधिवक्ता लक्ष्मी चौबे एवं परिजन के साथ शुभचिंतकों ने बधाई दी और शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय यह है कि प्रतियोगिता का आयोजन ट्रेन फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले किया गया था राष्ट्रीय स्तर के प्रति स्पर्धा के लिए बालक एवं बालिका वर्ग से दो-दो का चयन किया गया अंडर 16 की इस प्रतियोगिता में महज 13 वर्ष की उम्र में आरुषि ने यह सफलता हासिल की है। चयनित अन्य प्रतिभागियों में झारखंड के लोहरदगा की अक्षिता व बिहार के आनंद भी हैं, चयनित और प्रतिभागियों में राजस्थान के जयदीप सिंह का नाम भी शामिल है। प्रतियोगिता में कई क्लब के सदस्य और आर्मी के जवान भी शामिल थे,वही आरुषि जूनियर टीम में शामिल थी। आरुषि के पिता अधिवक्ता नित्यानंद चौबे ने बताया कि आरुषि शुरू से ही पढ़ाई में अग्रसर और बेहतर है साथ ही उसकी रुचि खेल कूद में बचपन से ही रही है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!