Advertisement

श्री बंशीधर नगर: मिलेनियम पब्लिक स्कूल के शिक्षक ने की छात्र की बेरहमी से पिटाई, माता-पिता ने थाने में की शिकायत

Share

श्री बंशीधर नगर: नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव स्थित मिलेनियम पब्लिक स्कूल के एक शिक्षक ने छात्र को बेहरमी से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा कि स्कूल के शिक्षक शोभित कुमार ने गाली देने के आरोप में छात्र की इतनी बेहरमी से पिटाई की कि वह बेहोशी हालत में स्कूल के बेंच पर क्लासरूम में गिर गया। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। बदहवाश स्थिति में छात्र डरा सहमा घर पहुंचा। छात्र की पीठ और कान के पास चोट के निशान आ गए। घर वालों ने आनन फानन में घायल छात्र को प्राथमिक इलाज कराया। इसके बाद बच्चे ने घटना की पूरी जानकारी घर वालों को दी। उसके बाद बच्चे के माता पिता ने स्कूल के निदेशक मुमताज राही से बातचीत किया लेकिन उन्होंने इस मामले को गंभीरता से ना लेते हुए संतोष जनक जवाब नहीं दिया। निदेशक द्वारा मामले को रफा-दफा करने पर पड़े रहे। जिसके बाद स्थानीय थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। मामला थाना क्षेत्र के जंगीपुर स्थित ब्लॉक मोड निवासी शंभू कुमार के 14 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार मिलेनियम पब्लिक स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्र का है। 

घटना के संबंध में पीड़ित दीपक कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार को स्कूल गए हुए थे। इसी बीच अपने क्लास के कुछ दोस्तों के साथ खेलकूद रहे थे। खेलकूद के क्रम में एक दोस्त ने दीपक कुमार को मार कर भागने लगा। इसी बीच दोनों दोस्त के बीच नोंकझोंक होने लगी। इसे देख स्कूल के शिक्षक शोभित कुमार आए और दोनों छात्रों की पिटाई कर अलग कर दिए। बाद में शिक्षक ने दीपक कुमार को थप्पड़, केहूनी, डंडा व लात घुसा से बेहरमी से पिटाई कर दिए। इतना ही नहीं शिक्षक शोभित कुमार ने छात्र को धमकी भरे शब्दों में यह भी कहा कि यह तो अभी ट्रेलर है फिल्म अभी बाकी है।

 

मिलेनियम पब्लिक स्कूल के शिक्षक मुमताज राही ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि छात्र की पिटाई शिक्षक ने की है। इसकी जानकारी छात्र के परिजन व स्कूल में मिली है। घटना के वक्त में स्कूल में मौजूद नहीं था। सामाजिक स्तर पर समझौता कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई करना गलत है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!