Advertisement

Garhwa : अजय मेंटल ने बसपा पार्टी से किया नामांकन दाखिल, क्षेत्र के विकास और जनता के हितों को प्राथमिकता देने का किया वादा 

Share

 

KANHAIYA CHAUBEY

Garhwa : बसपा के 80 गढ़वा रंका विधानसभा के प्रत्याशी अजय मेटल ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। दौरे की शुरुआत उन्होंने अपने जन्मस्थान से की और विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर माल्यार्पण करते हुए अपने राजनीतिक अभियान की शुरुआत की।

अजय मेटल ने सबसे पहले भिखही मोड़ से होते हुए टंडवा मोड़ पहुंचा। जहाँ उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की इसके बाद वे टंडवा मोड़ स्वतंत्रता सेनानी महापुरुष पुरनचंद को पल्यार्पण करते हुए पैदल रंका मोड़ पहुंचे जहाँ उन्होंने रंका मोड स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहां से आगे बढ़ते हुए, उन्होंने चिनिया मोड़ पर कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद अजय मेटल ने बसपा के चुनाव चिन्ह पर नामांकन दाखिल करने के लिए एसडीओ कार्यालय का रुख किया। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष विधिवत अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर बसपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। जिला अध्यक्ष प्रमोद रवि, जिला महासचिव शिवशंकर महतो, और उपाध्यक्ष श्याम लाल मलाह नंदू राम, अनुज कुमार चौधरी, कुंदन मेहता सहित पार्टी के कई अन्य नेताओं ने उनका समर्थन किया और पूरे नामांकन प्रक्रिया के दौरान उनके साथ रहे। श्री मेटल के समर्थन में भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे। जुलूस के रूप में निकले समर्थकों ने अजय मेटल के पक्ष में नारेबाजी की और उनका हौसला बढ़ाया। पूरे क्षेत्र में इस नामांकन को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और अजय मेटल की उम्मीदवारी को लेकर जनता के बीच भी चर्चा का माहौल गर्म है।

इस पूरे दौरे और नामांकन प्रक्रिया के दौरान अजय मेटल ने क्षेत्र के विकास और जनता के हितों को प्राथमिकता देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने और हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करेंगे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!