Advertisement

विशुनपुरा । गढवा । विशुनपुरा में प्रमुख द्वारा फर्जीवाड़ा, स्थल से योजना गायब

Share

 

विशुनपुरा । गढवा । सदर प्रखंड अंतर्गत विशुनपुरा पंचायत में प्रमुख दीपा कुशवाहा एवं प्रमुख पति चंदन मेहता द्वारा 15वें वित्त आयोग के क्रियान्यन में भारी अनियमितता बरती जा रही है। योजनाओं का क्रियान्वयन में भी लापरवाही सर चढ़कर बोल रहा है। योजनाओं को प्रारंभ भी नहीं किया जा रहा है और राशि की निकासी धड़ल्ले से की जा रही है। विशुनपुरा प्रमुख और पंचायत सेवक के द्वारा जमकर धांधली की जा रही है। लेकिन बडी बात यह भी है इन सब बातों की शिकायत किए जाने पर जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। इस पंचायत में अभय गुप्ता के घर से पोखरा तक नाली निर्माण के नाम पर 42 हजार रुपये की निकासी कर ली गई है लेकिन इस स्थल पर कुछ भी कार्य नही किया गया और न ही मेटेरियल गिराया गया है। वहीं विशुनपुरा थाना छठ घाट पर जलमीनार लगाने के नाम पर लगभग दो लाख उनचास हजार रु की फर्जी निकासी कर ली गई है वहीं सरांग में रघु सिंह के घर के पास जलमीनार निर्माण निर्माण में भी दो लाख उनचास हजार की फर्जी निकासी कर ली गई और स्थल पर कार्य प्रारंभ भी नही हुआ।

 

 

 

योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर अमहर खास के बीडीसी भरदुल चंद्रवंशी और स्थानीय लोगों ने भी पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार मधेसिया को जानकारी देते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध किया जा चुका है। लेकिन मामले को दबा दिया गया। 

 

 

नाली निर्माण व जलमीनार को लेकर पूछे जाने पर प्रमुख दीपा कुशवाहा ने कहा कि जहां स्थल है वहां काम हो रहा है और हुआ है इससे ज्यादा जानकारी चाहिए तो मेरे पति चंदन मेहता से बात कर लीजिए। 

 

एसडीओ प्रभाकर मिर्घा ने कहा कि इस विषय में आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है अगर ऐसा मामला है तो जांच कर कार्यवाई की जाएगी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!