Garhwa : पत्रकार आशुतोष ने माँ की पुण्यतिथि पर किया पांच यूनिट रक्त संग्रह
KANHAIYA CHAUBEY
Garhwa : जो सबके ऊपर दया करते हुए भूखों को भोजन, प्यासे को पानी व ठंड में ठिठुरते लोगों को वस्त्र देकर उनकी रक्षा करने का अपना संकल्प जीवन भर निभाती रहीं। दुखियों की सेवा करने के लिए सदा तत्पर रहने वाली अपनी मां स्मृति शेष स्वर्गीय उषा रानी सिन्हा की चौथी बरसी पर पत्रकार आशुतोष रंजन ने अपने साथियों के साथ गढ़वा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में पीड़ित मानवता की रक्षा के निमित्त पांच यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में आशुतोष रंजन के साथ पत्रकार कन्हैया चौबे, पत्रकार सोनू कुमार, पत्रकार आकाश कुमार एवं पत्रकार जितेंद्र कुमार का नाम शामिल है। इस अवसर पर अपनी मां के विषय में आशुतोष ने कहा कि मां घर में, मोहल्ले में, गांव में, घर से बाहर, यात्रा में जहां भी रहती थी दुखियों, बेसहारा, पीड़ितों को खोज कर उनकी मदद किया करती थी। रिश्ते में अपने देवर गढ़वा के लिए रक्तदान का प्रतीक बन चुके स्मृतिशेष कृत्यानंद श्रीवास्तव के द्वारा चलाए जा रहे रक्तदान की मुहिम की मेरी मां हमेशा मुक्त कंठ से प्रशंसा किया करती थी। वह हम लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया करती थीं। इसीलिए मैंने भी दर्जन भर से अधिक सीरियस मरीजों को अभी तक रक्तदान कर चुका हूं। आगे भी हम लोगों का यह अभियान जारी रहेगा। कन्हैया, सोनू, आकाश, जितेंद्र ने भी कहा कि रक्तदान करने से केवल अगले की जान ही नहीं बचती रक्तदान करने वालों को भी वैज्ञानिक रूप से बहुत फायदा होता है। इसलिए किसी व्यक्ति को रक्तदान करने से हिचकना नहीं चाहिए। विज्ञान कितना भी आगे बढ़ जाए अभी तक खून एवं पानी का प्रयोगशाला में अविष्कार नहीं हो सका है। खून जब भी मिलेगा तो मनुष्य के शरीर से इसलिए पीड़ित मानवता की रक्षा के लिए रक्तदान करने के लिए सबों को आगे आना चाहिए। किसी का जन्मदिन, मैरिज डे, पुण्यतिथि आदि मनाने का रक्तदान से बढ़कर और कुछ नहीं हो सकता। इस मौके पर मेराल प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी, मझिआंव के पूर्व प्रखंड प्रमुख मनीष कमलापुरी, ब्लड बैंक के प्रदीप कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे। सबों के द्वारा इस तरह के अनूठी पहल की सराहना की गई।