Garhwa : नवरात्रि पुजा के दौरान जिले भर में मांस, मछली और शराब पर हो रोक : रितेश चौबे
KANHAIYA CHAUBEY
Garhwa : भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे नवरात्रि पुजा महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन से मांग किया है कि नवरात्रि पुजा के दौरान गढ़वा सहित पूरे जिले भर में अंडा मांस मछली शराब पर रोक लगाई जाए। क्योंकि इस से हिन्दुओं को शारदीय नवरात्र पुजा में काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार नवरात्रि में डीजे पर प्रतिबंध लगाया लेकिन मांस मछली अंडे शराब पर पाबंदी नहीं लगाई गई। इससे हिन्दूओ में काफी आक्रोश व्याप्त है। नवरात्रि पुजा में श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिले भर में शांति समिति की बैठक होती है लेकिन सिर्फ औपचारिकता पूरा किया जा रहा है। झामुमो सरकार में हिन्दुओं के आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिला प्रशासन तत्काल प्रभाव से मांस मदिरा बिक्री पर रोक लगाए। उन्होंने कहा कि नवरात्र में चारो तरफ पुजा-पाठ के दौरान भक्तिमय माहौल होगा लेकिन मांस शराब का दुकान खुली रहने से पुजा में व्यवधान उत्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि पहले पुजा के दौरान मांस मदिरा का दुकान बंद होता था लेकिन जब से झामुमो सरकार सत्ता में आई हैं हिंदूओं के हर त्योहार में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने गढ़वा जिला प्रशासन से मांग किया है कि तत्काल कार्रवाई करते हुए मांस मदिरा की बिक्री पर रोक लगाते हुए। नवरात्रि पुजा के दौरान वैसे सभी प्रकार के दुकान को बंद कराई जाए जिसमें अंडा मांस मदिरा की बिक्री होती है जिससे शांतिपूर्ण ढंग से नवरात्रि पुजा संपन्न हो एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से दशहरा महापर्व मनाया जा सके।