Advertisement

रमना: दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन

Share

रमना: थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया.मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जीप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा की दशहरा एक महान पर्व है जिसे हम सभी को मिलजुल कर मनाने की जरूरत है.पूजा के दौरान भीड़ भाड़ से किसी को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पुलिस प्रशासन सहित हम सभी को सजग रहने की जरूरत है.पुलिस निरक्षक रतन कुमार सिंह ने कहा की दशहरा पूजा को सफल करना हम सभी का कर्तव्य है.कहा की पूजा के दरम्यान समिति के सभी सक्रिय सदस्यों को सतर्क रहने की जरूरत है.ताकि किसी प्रकार का अनहोनी नही हो.कहा की कि मोबाइल मीडिया के अफवाहों से सावधान रहने की जरूरत है.कहा इस दरम्यान साइबर सेल के निगरानी में सभी ग्रुप रहेगा इसलिए किसी भी तरह के अफवाह को वायरल करने वाले के साथ-साथ इसे फॉरवर्ड करने वाले भी समान रूप से दोषी होंगे.वही अंचलाधिकारी वासुदेव राय ने आपसी शांति सौहार्द के साथ मनाने की जरूरत है.पंडालों में महिलाए व पुरुष श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर समुचित व्यवस्था करने की अपील की.

प्रमुख करुणा सोनी ने असत्य पर सत्य का दशहरा पूजा का प्रतीक है.कहा की सभी पूजा कमिटी के द्वारा अपने पंडालों में समुचित लाइट लगाने,समुचित आवागमन बहाल को लेकर पुलिस प्रशासन से पहल करने की बात कही.सोसल मीडिया से सतर्क रहने की अपील की.कहा कि यहां प्रत्येक त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाता है.हमें इसी परंपरा को कायम रखना है.थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने कहा की असमाजिक लोगो के द्वारा आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.कहा की इस दरम्यान गस्ति बढ़ाई जाएगी तथा किसी भी तरह की अनहोनी की तत्काल सूचना देने की अपील की ताकि इस पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.वक्ताओं में सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,उप प्रमुख खदीजा बीबी,कर्णपुरा मुखिया धर्मेंद्र पांडेय,रमना मुखिया दुलारी देवी,विधायक प्रतिनिधि रूपनारायण यादव,जसवंत पासवान,पप्पू साह,नसीरुद्दीन अंसारी,चुनु सिंह,दिनेश गुप्ता,धनंजय गुप्ता,राजन विश्वकर्मा सहित अन्य लोगो ने कार्यक्रम को संबोधित किया.मौके पर विधायक प्रतिनिधि रूपनारायण यादव,रमना मुखिया दुलारी देवी,सिलीदाग मुखिया अनीता देवी,बहियार खुर्द मुखिया सोनी देवी,बुल्का मुखिया अनीता देवी,कर्णपुरा मुखिया अजीत कुमार पांडेय,चुनु सिंह आदि ने बैठक का संबोधन किया.इस अवसर पर पुअनि ऋषिकेश सिंह,जयप्रकाश गुप्ता, समाजसेवी अजीत सोनी,गुलामअली अंसारी,बिरंची पासवान,बीरेंद्र बैठा,संतोष साह,अनमोल सोनी,नंदू साह,सुनील गुप्ता,मुन्ना सिंह,रामकेवल पासवान,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह ने किया.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!