Advertisement

झामुमो नेत्री किरण ने डीआरएम आशीष बंसल को सौंपा मांग पत्र

Share

गढ़वा/बंशीधर नगर: गढ़वा महुआरिया दोहरीकरण रेलवे लाइन ऑनलाइन को उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया उक्त मौके पर झामुमो नेत्री किरण कुमारी ने डीआरएम आशीष बंसल को मांग पत्र सौंपा.दिए मांग पत्र में राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी न० 12453 अप एवं 12454 डाउन का ठहराव नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर किया जाय। हाबड़ा भोपाल एक्सप्रेस गाडी नं० 13025 अप एवं 13026 डाउन का ठहराव नगर उंटारी स्टेशन पर किया जाय।कलकता मदार एक्स्प्रेस गाडी नं0 19607 अप एवं 19608 डाउन का ठहराव नगर उंटारी स्टेशन पर किया जाय।गरीब जनता के हित में पहले से चल रहे चुनार चोपन बरवाडीह पैसेन्जर को पुनः चालु कराया जाय। जो कि कोरोना काल में बन्द हो चुका था। बरवाडीह चोपन बरेली एक्सप्रेस को पुनः चालु किया जाय। रॉची चोपन एक्सप्रेस गाड़ी को न० 18631 अप एवं 18632 डाउन में एसी चेयर कार जोड़ा जाय एवं इसे प्रति दिन किया जाय।सिंगरैली पटना एक्सप्रेस का नाम श्री बंशीधर एक्सप्रेस किया जाय। गाड़ी नं0 11448 शक्तीपुंज एक्सप्रेस का विस्तार कर इसे मुम्बई तक किया जाय। सिंगरौली पटना एक्सप्रेस का ठहराव पूर्व की भाँती रमना रेलवे स्टेशन पर किया जाय। मेंराल जक्शन से भवनाथपुर तक पैसेन्जर ट्रेन चलाया जाय। मौके पर झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडे, ताहिर अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!