ब्रेकिंग: श्री बंशीधर नगर से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, श्री बंशीधर मंदिर में करेंगे पूजन अर्चन और रोड शो…
उज्जवल विश्वकर्मा
श्री बंशीधर नगर: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भवनाथपुर विधानसभा के श्री बंशीधर नगर से चुनावी अभियान परिवर्तन यात्रा प्रारंभ करेंगे। भाजपा ने इसके लिए सोमवार को अपने स्थानीय कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक भानु प्रताप शाही की अध्यक्षता में बैठक किया। जानकारी देते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने बताया कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी मौजुद रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश के रक्षा मंत्री हेलीकॉप्टर से आयेंगे और आने के बाद वे सबसे पहले विश्व विख्यात श्री राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चन करेंगे। पूजन के बाद वो श्री बंशीधर मुख्य बाजार में रोड शो करते हुए सिंचाई विभाग के माइनर ग्राउंड में जन सभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार जनसभा में 30 हजार लोगों की आने की संभावना है। इस निमित्त कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सभी विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। बैठक में जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो,उपाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, मथुरा पासवान,उमेंद्र यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रघुराज पांडे, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे,पूर्व जिला महामंत्री विकास स्वदेशी,वहीं पूरे जिला के मंडल अध्यक्ष मौजूद थे।