श्री बंशीधर नगर: टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस से गिरकर भाई – बहन घायल, सदर अस्पताल रेफर
श्री बंशीधर नगर: टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से चोपन गढ़वा रोड रेलखंड पर श्री बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की सुबह भाई बहन उतरने के चक्कर में कूद गए। ट्रेन से कूदने के कारण दोनों भाई बहन गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनो घायलों का इलाज़ स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। जहां चिकित्सक ने घायलों की स्थिति गम्भीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। घायलों में नगर उंटारी थाना क्षेत्र के पिपरडीह गांव के सोनपुरा निवासी मनोज चंद्रवंशी का 20 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और 16 वर्षीय पुत्री आशा कुमारी है। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि मेरा बेटा और बेटी दोनों टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस से रेणुकूट से श्री बंशीधर नगर अपने घर आ रही थी,आने के क्रम में दोनो को नींद लग गया जिसके बाद गाड़ी खुलने के बाद नींद खुला तो वे लोग उतरने की कोशिश किए,जिसके बाद पैर फिसल गया फिर दोनो गिरकर घायल हो गए।