Advertisement

श्री बंशीधर नगर: डायरिया से दो बच्चों की मौत, दो दर्जन लोग संक्रमित

Share

उज्जवल विश्वकर्मा 

श्री बंशीधर नगर :- प्रखंड के भोजपुर गांव के भुइया टोला में डायरिया का प्रकोप से दो बच्चो की मौत हो गई वही दो दर्जन लोग संक्रमित है। डायरिया से संक्रमित लोगो का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। डायरिया से जिन दो बच्चो की मौत हुआ उनमें अरविंद तिवारी के दो वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी और संतोष यादव का दस माह का पुत्री राधा कुमारी का नाम शामिल है। डायरिया से जिन लोगो का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चला है उनमें धर्मेंद्र यादव का 13 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी, बिकास कुमार की पत्नी धनवंती देवी, 62 वर्षीय शंभू भुइया, शंभू भुइया की पत्नी सुप्ती देवी, कुलदीप भुइया के चार वर्षीय पुत्र अभय कुमार, रबिंद्र राम की पत्नी मुनि देवी, सदन भुइया के 28 वर्षीय पुत्र उमेश भुइया, मुरारी भुइया के पुत्र सुरेंद्र भुइया, उमेश भुइया का दस वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार, जमुना भुइया का पुत्र प्रदीप भुइया, मनोहर भुइया की पत्नी देवती देवी, बिनोद भुइया का 5 वर्षीय पुत्री चंदा कुमारी, उमेश भुइया का तीन वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी का नाम शामिल है। 

स्वास्थ शिविर पहुंचा भोजपुर :- डायरिया फैलने की जानकारी के बाद अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी ने भोजपुर गांव में स्वास्थ शिविर लगाया । स्वास्थ शिविर में उपस्थित चिकित्सक ने घर घर भ्रमण कर लोगो का स्वास्थ जांच किया। स्वास्थ शिविर में तीन दर्जन संभावित डायरिया मरीजों को चिकिसीय जांच कर दवा उपलब्ध कराया गया।

क्या कहना है अस्पताल के उपाधीक्षक का :- अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी ने कहा की जानकारी के बाद स्वास्थ शिविर लगा कर मरीजों का जांच किया गया है। उन्होंने लोगो से अपने अपने घरों के आस पास सफाई रखने और बासी भोजन का प्रयोग नहीं करने का अपील किया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!