Advertisement

पलामू: प्रधानमंत्री मोदी जमशेदपुर से दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी,22 सितम्बर से गढ़वा रोड रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

Share

पलामू: पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के लगातार प्रयासों के फलस्वरुप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 21893/21894 टाटानगर से पटना वाया डालटनगंज एवं गढवा रोड़ स्टेशन होकर सप्ताह में एक दिन 22 सितंबर से चलेगी। उक्त ट्रेन का परिचालन पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत डालटनगंज, गढ़वा रोड़ होकर चलाने की मांग जनता द्वारा लगातार की जा रही थी।

इस संबंध में सांसद विष्णु दयाल राम कहा की लोकसभा में नियम 377 के तहत मामले को उठाया था एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर तथा व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर मांग किया था। उक्त ट्रेन के परिचालन हेतु दिनांक 13 सितंबर 2024 को रेलवे बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है। कल दिनांक 15 सितंबर 2024 को टाटानगर रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उक्त ट्रेन के परिचालन का हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता को अब पटना एवं टाटानगर की आवागमन सुगम होगी।

उन्होंने इसके लिए मैं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति अपनी ओर से एवं पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से धन्यवाद एवं अभार प्रकट किया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!