विशुनपुरा: फर्जी फोन पे एप से धोखाधड़ी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा
विशुनपुरा । गढवा । विशुनपुरा थाना ने फर्जी फोन पे ऐप की मदद से लोगों से धोखाधड़ी करने वाले दो युवकों को बिशुनपुरा थाना कांड संख्या-48/24, दिनांक-12/09/24, धारा-316(2)/318(4)/3(5) BNS Act के प्राथमिकि अभियुक्त (1)आयुष दुबे, उम्र करीब-20 वर्ष, पिता-प्रशांत दुबे, पता-सूर्य मंदिर,पानी टंकी (2) हर्षित कुमार तिवारी, उम्र-करीब 19 वर्ष, पिता-रामभद्र तिवारी, पता-हरिनामाड़, दोनों थाना- चैनपुर, जिला-पलामू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
आरोपी सीएसपी से नगद और दुकानों से सामान खरीद कर क्यूआर कोड स्कैन करता और फिर फर्जी ट्रांजैक्शन कर दुकानदारों से फर्जीवाड़ा करता था।
जानकारी के अनुसार बीते बारह सितंबर दिन गुरुवार को आरोपी लड़को ने सीएसपी, दुकानदार के क्यूआर कोड स्कैन किया और फर्जी ट्रांजैक्शन कर रसीद दिखाकर धोखाधड़ी की। दुकानदार की शिकायत पर विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने तुरन्त संज्ञान में लेते हुए दोनों युवकों को पकड़ कर पूछताछ करने लगे। जिसमें उसने बताया कि वह दुकान पर जाकर क्यूआर कोड स्कैन कर दुकानदार को ट्रांजैक्शन मैसेज दिखा देता था और सामान या पैसा ले लेता था।
ठग नकली यूपीआई ऐप के जरिये क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन करते है और फिर पेमेंट करके फर्जी स्क्रीनशॉट शो करता है। इस ऐप्स में पेमेंट करने के बाद साउंड नोटिफिकेशन भी आता है जो बिल्कुल रियल ऐप की तरह लगता है। ऐसे में साउंड और स्क्रीनशॉट से दुकानदार या लोगों को लगता है कि पेमेंट हो गई है और वह इस तरह स्कैम में फंस जाते हैं।