Advertisement

श्री बंशीधर नगर: विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड व उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती पुलिस पदाधिकारियों की अंतरराज्यीय बैठक संपन्न

Share

बंशीधर नगर : – झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयारी में जुट गई है। आसन्न विधानसभा चुनाव के आलोक में शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह की अगुवाई में उनके कार्यालय कक्ष में झारखंड व उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती पुलिस पदाधिकारियों की अंतरराज्यीय बैठक हुई। इसमें विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि झारखंड के सीमावर्ती राज्य के जो अपराधकर्मी, नक्सली व असामाजिक तत्व चुनाव के दौरान गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं, उनकी सूची, अंतरराज्यीय सीमा चेक पोस्ट कहां-कहां स्थापित करना है, अवैध शराब, मादक पदार्थ व हथियार तस्करों की सूची, अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह की सूची एवं चुनाव के दौरान कहां-कहां पेट्रोलिंग करना है आदि बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर रणनीति तैयार किया गया। इस दौरान एक दूसरे का भरपूर सहयोग कर शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने को लेकर आपसी सहमति बनी। मौके पर सीमावर्ती सोनभद्र जिले के दुद्धी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल, ओबरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हर्ष पांडेय, कोन थाना प्रभारी गोपालजी गुप्ता, विंढमगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव, श्री बंशीधर नगर के पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, भवनाथपुर के पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह, धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, खरौंधी थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी आदि उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!