श्री बंशीधर नगर: जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर विचार विमर्श किया गया
श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत क्षेत्र के चेचरिया स्थित कर्बला के मैदान में ग्रामीणों की एक बैठक अंजुमन कमेटी के सदर तौहिद खान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया बैठक में जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर विचार विमर्श किया गया बैठक में जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया।कमिटी में सर्वसम्मति से मो सद्दाम आलम को सदर, मो तुफैल खान को सेक्रेटरी.मो तनवीर आलम को खजांची, सरपरस्त मो शोएब आलम गुड्डू सहित 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।
नवनियुक्त सदर मो सद्दाम आलम ने कहा कि जिस उम्मीद व विश्वास के साथ लोगों ने मुझे जिम्मेदारी सौपा है उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में काफ़ी उत्साह हैं।उन्होंने कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस काफी भव्य तरीके से निकाला जायेगा अंजुमन कमेटी के सदर तौहिद खान ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर नवनियुक्त पदाधिकारियों को मुबारकबाद दिया। मौके पर अंजुमन कमेटी के सरपरस्त शमीम खान,खजांची आजाद खान,समाजसेवी महमूद आलम सीनियर,मुन्ना खान,डॉ मेराजुदिन,फुलटून खान,खुर्शीद खान, अख्तर खान, अजहरुल खान,इरफान खान,सलातीन खान,अरबाज खान,एहसान खान,अबुताज शहंशाह,राजू अंसारी, हसनैन खान,एजाज आलम,प्रिंस,गोलू,आमिर सुमानी,आतिफ आलम,जैद खान,तालिब खान,शेर मोहम्मद,शहजाद आलम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।