श्री बंशीधर नगर: दुर्गा पूजा धूम धाम मानने को लेकर फ्रेंड्स रॉक ग्रुप की बैठक संपन्न
श्री बंशीधर नगर:श्री बंशीधर मंदिर स्थित मंदिर प्रांगण में रविवार की शाम दुर्गापूजा को लेकर बैठक सचिन सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सचिन सिन्हा के द्वारा विगत वर्ष की आय एवं व्यय का ब्यौरा दिया गया। सर्वसम्मति से इस वर्ष भी दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष सचिन को ही बनाया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष पूजा पंडाल बड़ा ही भव्य,आकर्षक तथा प्लास्टिक मुक्त होगा वही नगर पंचायत के नियमानुसार साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
अध्यक्ष ने बताया की रात्रि में रामायण सीरियल का भी आयोजन किया जाएगा।सदस्यों के सहमति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष पूजन पूर्व की तरह भव्य तरीके से मनाया जाएगा।पंडाल में दुर्गा मां की प्रतिमा बंगाली शिल्पकार द्वारा बनाने का कार्य किया जाएगा वही पंडाल का निर्माण लोकल कारीगरों द्वारा किया जायेगा।बैठक में फ्रेंड्स रॉक ग्रुप के सचिव सुधाकर, संरक्षक दीपक,देव,व्यवस्थापक अविनाश,उपाध्यक्ष आयुष,रितेश, कोषाध्यक्ष ऋषिकेश,मौजूद थे वही सदस्य के रूप में अमित,बब्लू,राहुल,सूचित,रूपेश,अमर,राहुल,अंकित,प्रवीण,राजू आदि मौजूद थे।