श्री बंशीधर नगर: ताहिर अंसारी को बंशीधर मंदिर ले जाकर अनंत प्रताप देव ने हिंदू धर्म को अपमानित करने का काम किया: भानू
उज्जवल विश्वकर्मा
भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही मुस्लिमो द्वारा भाजपा को वोट नही करने पर नाखुश नजर आए। उन्होंने कहा की भाजपा विकास कार्य में कभी भेद भाव नही करती। सबका साथ सबका विकास के तहत भाजपा सरकार काम करती है। लेकिन फिर भी एक वर्ग भाजपा को वोट नहीं करता। इस दौरान विधायक ने झामुमो नेता ताहिर अंसारी के बंशीधर मंदिर में जाने पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। कहा की मुस्लिम धर्म के ताहिर अंसारी को बंशीधर मंदिर ले जाकर अनंत प्रताप देव ने हिंदू धर्म को अपमानित करने का काम किया है। विधायक ने कहा की मैं हिंदू धर्म का हूं। कभी मस्जिद नही गया। मुस्लिम धर्म के लोग मंदिर नही जाते।
लेकिन वोट के लिए अनंत ऐसा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा की कोइंदी गांव में मैने सड़क बनवाया, कई विकास कार्य किए, लेकिन मुझे सिर्फ 2 या 3 वोट मिलता है। उनका इशारा आप समझ रहे हैं। बता दें की कोइंदी मुस्लिम बहुल गांव है। विधायक भानू प्रताप शाही रविवार को श्री बंशीधर नगर के कोलझिंकी पहुंचे थे। जहां सड़क शिलान्यास के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक ने हेमंत सरकार पर भी जमकर हमला किया। कहा की मईया योजना माता बहनों का अपमान है। वोट लेने के लिए 1 हजार रुपए की राशि चुनाव के समय दिया जा रहा है। जबकि यह योजना सिर्फ दिसंबर तक के लिए ही है। भाजपा जब सरकार में आयेगी तो माता, बहन, वृद्ध के साथ बेरोजगार सैया योजना लागू करेगी। उन्होंने हेमंत सरकार पर हर क्षेत्र में फेल होने का भी आरोप लगाया। उक्त दौरान मण्डल अध्यक्ष विकास पांडेय, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, वरिष्ठ नेता भगत दयानंद यादव, रविन्द्र पासवान, एससी मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मण राम, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, मिथिलेश पासवान, भर्दूल चंद्रवंशी, सत्यनारायण पांडेय, गणेश देव सहित कई लोग मौजूद थे।