Advertisement

रांची:निलंबित होंगे IAS रियाज, मुख्यमन्त्री ने दिया आदेश

Share

रांची : यौन उत्पीड़न के आरोपी आईएएस सैयद रियाज अहमद निलंबित होंगे, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है.निलंबन का आदेश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया है.आरोप है कि आईआईटी से यहां इंटर्नशिप के लिए आयी हिमाचल प्रदेश की रहने वाली एक छात्रा के साथ दो जुलाई को अपने आवास पर कथित तौर पर जोर-जबरदस्ती करनेऔर अभद्र आचरण करने के आरोप में खूंटी जिले में तैनातएसडीएम रियाज अहमद को सोमवार की रात हिरासत में ले लिया गया था,बाद में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. अदालत से इनकी जमानत खारिज हो चुकी है.

लगा यौन शोषण का आरोप

खूंटी एसडीओ आईएएस सैयद रियाज अहमद को 5 जुलाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दलअसल आईआईटी मंडी की छात्रा ने एसडीओ पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. छात्रा ने खूंटी महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने सोमवार की देर रात एसडीओ का सदर अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया गया. इसके बाद सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत किया. यहां से जेल भेज दिया गया. एसडीओ सैयद रियाज अहमद 2019 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. अहमद 21 जुलाई 2021 को खूंटी के एसडीओ बने थे. वे मूल रूप से महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले हैं.

रियाज ने दिया था शराब पीने का ऑफर

पीड़िता छात्रा के अनुसार एक जुलाई की रात एसडीओ आवास में पार्टी थी. पार्टी सुबह छह बजे तक चली, जहां सभी लोगों ने शराब पी थी. एसडीओ ने छात्रा को शराब पीने का ऑफर दिया, लेकिन उसने इंकार कर दिया. पार्टी खत्म होने के बाद दो जुलाई की सुबह छह बजे के बाद वह एसडीओ आवास से निकल कर डीडीसी आवास परिसर घूमने के लिए चली गयी.

आईएएस ने की अश्लील हरकत

पीड़िता के अनुसार डीडीसी आवास में डीडीसी नीतीश कुमार सिंह अन्य छात्रों के साथ बाहर टहल रहे थे. इसी क्रम में एसडीओ भी वहां पहुंचे. घूमने के क्रम में पीड़िता अपने एक दोस्त के साथ डीडीसी आवास के अंदर चली गयी, जहां एसडीओ के कहने पर पीड़िता के दोस्ता को बाहर भेज दिया गया. इसके बाद एसडीओ और पीड़िता आवास के अंदर कुछ देर अकेले रह गये. पीड़िता के अनुसार, इस दौरान एसडीओ ने उसे जबरन चूम लिया और उसे खींचने लगे. जब उसने इसका विरोध किया तो एसडीओ जबरन उसका हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करने लगे. फिर उन्होंने गलत करने का भी प्रयास किया.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!