PALAMU: ऑन ड्यूटी शराब पीते पकड़े गए मनातु बीडीओ, धरने पर बैठे विधायक शशि
पलामू: पांकी विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता ने मनातू प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील प्रकाश का शराब का सेवन करते रंगे हाथों पकड़ा है. जानकारी के अनुसार पांकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता प्रखंड प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे.इसी बीच उद्घाटन समारोह में बीडीओ नहीं पहुँचे तो विधायक उनके कार्यालय में पहुंचे तो शराब का सेवन करते पकड़े गए. विधायक ग्रामीणों के साथ कार्यालय के समक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील प्रकाश को हटाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.