पंकज भैया भागते भागते आखिर उत्तराखंड के ठंड मौसम में मिले:डॉ निशिकांत दुबे
ईडी की टीम साहेबगंज में पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. सोना व्यवसायी संजय दीवान, पत्थर व्यवसायी भगवान भगत, भावेश भगत, सुब्रतो पाल, कृष्णा शाह, सोनू सिंह, बेदू खुढ़निया, छोटू यादव, टिंकल भगत, पतरु सिंह, राजीव कुमार,अनाज कारोबारी निमाई सील के ठिकानों को खंगाला जा रहा है.
इस बीच गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि इस पूरे मामले का सूत्रधार बताये जा रहे पंकज मिश्रा को उतराखंड के ठंडे वादियों से गिरफ्तार कर लिया गया है, पंकज मिश्रा को उत्तराखंड से दिल्ली लाकर पूछताछ की जा रही है. दरअसल पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी और दिल्ली में उनके साथ पूछताछ की खबर निशिकांत दुबे के ट्विट से सामने आयी है.