शहर के टंडवा मोहल्ला घर हुई लूट, अपराधियों ने डेढ़ बजे रात दी घटना को अंजाम
अतुलधर दुबे
– घर के बारह लगी बलेनो कार भी चुराकर ले गये थे।
गढ़वा : शहर के टंडवा मोहल्ला में काशी प्रसाद गुप्ता के घर में गुरूवार की रात लगभग डेढ़ बजे अज्ञात लोगों ने पिस्टल के नोख पर 15 हजार रूपये नकद, एक बलेनो कार व लाखों रूपये की जेवर की चोरी कर ली गई। अज्ञात चोरों ने घर घूसकर पिस्टल के नोख पर आलमारी में रखे हुए 15 हजार रूपये नकद व जेवर की चोरी कर ली। घटना की सूचना काशी प्रसाद गुप्ता ने गढ़वा थाना को दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इधर काशी प्रसाद गुप्ता ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात तीन लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना में दिये गये आवेदन में उल्लेख किया या है कि घर के सभी सदस्य दो मंजिला पर सो रहे थे। रात को लगभग डेढ़ बजे तीन अज्ञात व्यक्ति चेहरा ढंक कर घर में प्रवेश किये। उसके बाद घर के सभी लोगों को पिस्टल दिखकर डरवाने लगा। उसके बाद एक व्यक्ति आलमीरा के पास जाकर आलमीरा में रखा हुआ नगद 15 हजार रूपये ले लिया। पैसा लेने के बाद उक्त अपराधियों ने आलमीरा में रखा हुआ पालय, दो सोने का अंगूठी, मंगलसूत्र, दो सोने का चैन, कान का बाली, एक सोने का हार ले गया। घर में रखे तीन मोबाइल फोन अपने साथ लेकर चला गया। जबकि दो मोबाइल फोन को पटक कर फोड़ दिया। घर में चोरी करने के बाद दरवाजे पर लागएं गये बलेनो कार भी लेकर चल दिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद उक्त अपराधियों ने बलेनो कार से ही पलामू जिले के चैनपुर चले गये। अपराधियों ने उक्त बलेनो कार को चैनपुर में लगाकर वहां से फरार हो गये। इधर गढ़वा पुलिस ने चैनपुर से बलेनो कार को जब्त कर थाना लाई है।
इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा की टंडवा मोहल्ला निवासी काशी प्रसाद गुप्ता के घर में देर रात चोरी की घटना घटी है। चोरों ने पैसा, जेवर के साथ बलेनो कार की चोरी कर ली थी। लेकिन पुलिस उक्त कार को पलामू जिले के चैनपुर से बरामद की है। चोरी की घटना का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा।