Advertisement

गर्मी से परेशान दबंगों ने बिजली कर्मी को कूटा, कर्मी सदर अस्पताल में भर्ती

Share

अतुलधर दुबे

गढ़वा। गढ़वा जिले के मईलवाया स्थित बिजली सब स्टेशन में मंगलवार की देर रात दबंगो के द्वारा बिजली सब स्टेशन में घुसकर कर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट की घटना में 2 कर्मी घायल हो गए।

दबंगो द्वारा कर्मचारियों को लोहे की रॉड से पीटा गया है। भवनाथपुर शहरी फीडर में बिजली आपूर्ति आजकल अनियमित है। जिससे आमलोगों में गुस्सा है। बताया जाता है कि सब स्टेशन को रात्रि में मात्र दो मेगावाट बिजली मिली थी। जिससे मात्र डेढ़ घण्टे ही बिजली हर एरिया को देना पड़ रहा था। मंगलवार को बिजली कटौती से आक्रोशित कुछ लोग पावर सब स्टेशन पहुंच गए। बिजली तुरंत चालू करने की मांग करने लगे। जब कर्मचारीयों द्वारा कुछ समय बाद बिजली देने की बात कहने लगे तो इन कर्मियों से उलझ गए। साथ ही कर्मचारी रविशंकर गुप्ता और विमलेश प्रजापति को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलावस्था में दोनो कर्मचारियों को देर रात ही गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक अभी प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी।

वहीं इस मामले में पूछे जाने पर कनिया अभियंता गुणवंत कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!