Advertisement

28 फ़रवरी को 51 बहनों को शादी संपन्न करने के लिए निमंत्रण देने सगमा प्रखंड पहुंचे विधायक भानु प्रताप शाही 

Share

 

 

 

सगमा,गढ़वा

आनेवाले 28 फरवरी को टाउनशिप में होने वाले सामूहिक सादी का आमंत्रण देने सगमा पहूंचे भानुप्रताप साही कार्यकर्ताओ ने किया जोरदार स्वागत ।

विदित हो कि आगामी 28 फरवरी को टाउनशिप मैदान भवनाथपुर में विधायक भानुप्रताप साही के हाथों से 51 बहनों का हाथ पीले किए जाएंगे ।इसे लेकर पूरे विधानसभा छेत्र चल रहा तैयारी अंतिम चरण में चल रहा है ।भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जाकर आमंत्रण पत्र वितरित किया गया है अब भानुप्रताप साही के द्वारा भी सभी कार्यकर्ताओं के साथ छेत्र वासियो को सादी समारोह में आने के लिए अपने हाथों से निमंत्रित किया जा रहा है इस क्रम में शानिवार को विधायक भानुप्रताप साही सगमा प्रखण्ड पहुँचकर निमंत्रण देने के साथ उक्त समारोह को कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर की जा रही तैयारी का फीड बैक लेने के साथ सगमा प्रखण्ड से शादी में शामिल होने वाले चार जोड़ो को विवाह स्थल तक लाने से लेकर ससुराल पहुचाने तक कि जिम्मेवारी निभाने पर चर्चा की गई साथ ही बूथ स्तर से लेकर प्रखण्ड स्तर तक के लोगो को समारोह स्थल पर सकुसल पहुचाने के साथ वापस लाने पर चर्चा किया गया ।इस अवसर पर मुख्यरूप से सामिल होने वालों में मण्डल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव विधायक प्रतिनिधि धर्मजीत यादव राजेस बैठा बबलू ठाकुर सखिचन्द प्रजापति संतोसी कुषवाहा रविरंजन यादव धनञ्जय यादव लालू कुषवाहा सोनू जयसवल निर्जय कुमार रजक सुधीर सिंह यादव रामचन्द्र साह उपस्थित थे ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!