सगमा: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के चार दिवसीय फिजिकल प्रशिक्षण का किया उद्घाटन
सगमा : प्रखंड कार्यालय में गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर लोकसभा चुनाव 2024 को सफल तरीके से समापन कराने के लिए सगमा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर के मिटिंग हॉल मे शुक्रवार को चार दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ सत्यम कुमार ने किया है। बीडीओ ने बताया की यह प्रशिक्षण इवीएम, वीवीपैट व आदर्श अचार संहिता के विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वही चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक विद्यालय के सभी सहायक शिक्षक शामिल थे। प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर शिक्षक रामलाल कुशवाहा ने शिक्षको को प्रशिक्षण देते हुए बताया की आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी शिक्षकों को फिजिकल रूप से परिपक्व होने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए शिक्षको को स्वीप ऐक्शन प्लान, जनशिकायत निवारण पोर्टल, एनजीएसपी व वोटर हेल्पलाइन के संबंध मे मास्टर ट्रेनर ने सभी शिक्षकों को बताया। प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर ने बताया की 23 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक यह प्रशिक्षण कार्यशाला जारी रहेगा। उन्होने कहा की इस प्रशिक्षण मे सभी शिक्षकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत अनिवार्य है। इस दौरान सगमा प्रखंड के सभी विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।