महेश प्रसाद साहू के निधन पर विद्या मंदिर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
श्री बंशीधर नगर: सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व सचिव, पूर्व कोषाध्यक्ष गढ़वा जिला पूर्व संघचालक व पलामू विभाग पूर्व समरसता प्रमुख महेश प्रसाद साहू के निधन पर उनके चित्र के समक्ष विद्यालय के सभी भैया बहन, आचार्य जी, दीदी जी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कहा कि श्रद्धेय महेश प्रसाद साहू के अथक प्रयास से ही शिशु विद्या मंदिर दिनानुदिन 1992 ई से विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है। श्री साहू को विद्यालय प्रबंधन क्षमता, मृदु भाषा, आचार्य समिति अभिभावक समन्वय में महारत हासिल थी। यह हम सबों को हर समय मार्गदर्शन प्रदान करते रहते थे । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जब ये गढ़वा जिला संघचालक थे तो संघ के विभिन्न आयामों में इनकी महती भूमिका होती थी। आचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव ने भी दिवंगत महेश प्रसाद साहू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का विशद वर्णन किया। ज्ञातव्य हो कि महेश प्रसाद साहू का निधन 13 फरवरी को सायं काल में हुआ।