श्री बंशीधर नगर में ठेले पर दिख रहा हेल्थ सिस्टम
श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर अनुमंडल में समूचा हेल्थ सिस्टम ठेले पर दिख रहा है। शनिवार की रात्रि में नगर ऊंटारी कचहरी के सामने ली गयी तस्वीर कम से कम यही बयां करती है। अहिपुरवा निवासी प्रताप राम के बीमार पड़ने पर उनके भाई कमलेश राम व अन्य परिजन उन्हें ठेला पर लाद कर अनुमंडल अस्पताल ले गए। जानकारी के अनुसार लकवाग्रस्त मरीज प्रताप राम को इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद परिजन उन्हें ठेले पर लादकर वापस घर लेते गए। अब यहां सवाल उठता है कि अस्पताल आने के बाद जब उन्हें छुट्टी दी गयी तो अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें एम्बुलेंस से क्यों नहीं वापस घर भेजवाया? प्रबंधन ने उन्हें मदद क्यों नहीं की? उन्हें ठेले पर ले जाने मना क्यों नहीं किया। विपन्नता के मारे परिजन बेचारे मरीज को ठेला पर लादकर किसी तरह अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल प्रबंधन को कम से कम मानवीय दृष्टिकोण से एम्बुलेंस की सुविधा मुहैया कराने की जरूरत थी, लेकिन अनुमंडल अस्पताल जहां हर माह लाखों रुपये का वारा न्यारा होता है, वहां से एक गरीब व्यक्ति को घर जाने के लिए एम्बुलेंस नसीब नहीं हुआ। यह शर्मनाक स्थिति है। भले ही मरीज ठेले पर घर चला गया हो लेकिन उसने अस्पताल प्रबंधन की संवेदनहीनता, अकर्मण्यता, अमानवीयता और निर्लज्जता की पराकाष्ठा को उजागर कर दिया है।