18वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता मे मिलीनियम पब्लिक स्कूल को 9 मेडल प्राप्त
गढ़वा: 18वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता मे मिलीनियम पब्लिक स्कूल को 9 मेडल प्राप्त हुए हैं.
जानकारी के अनुसार जो 18/19 जून को रांची के आर के आनंद लॉन बॉल इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई थी.उक्त प्रतियोगिता में मिलेनियम पब्लिक स्कूल नगर उंटारी के छात्र एवं छात्राओं ने कुल 9 मेडल जीतकर विद्यालय के साथ-साथ गढ़वा जिले का मान बढ़ाया है.
मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में प्रिंस कुमार,आशीष कुमार, अख्तर रजा, साजिया नाज, समी उल हसन, अभिनव गुप्ता ने पदक प्राप्त किया.
विद्यालय के खिलाड़ियों के द्वारा उम्दा प्रदर्शन पर विद्यालय में खुशी का माहौल है.
उक्त अवसर पर विद्यालय के निर्देशक मोहम्मद मुमताज राही जी ने बताया कि विद्यालय में मिशन ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए बॉक्सिंग, वूशु, साइकिलिंग, कराटे, वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं अंतरराष्ट्रीय कोच के सहयोग से विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र एवं छात्राओं को निरंतर विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिलाया जाता है.
पूर्व में भी विद्यालय के खिलाड़ियों ने जिले के साथ-साथ राज्य का प्रतिनिधित्व कर राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर गढ़वा जिले को गौरवान्वित करने का काम किया है.विद्यालय की चेयर पर्सन नूरजहां बेगम ने कहा कि विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय परिवार कृत संकल्पित है.
प्रधानाचार्य मोहम्मद मंजूर रहे ने बताया कि नए सत्र में हम विद्यालय में संगीत नृत्य जैसे विषयों को जोड़ेंगे बच्चों का सर्वांगीण विकास विद्यालय की प्राथमिकता है.
खिलाड़ियों को प्रसून कुमार, जय प्रकाश ठाकुर,अखिलेश कुमार पांडे, अनीश यादव, अंतरा थापा, अर्चना तमांग आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है.