गढ़वा:पूर्वी भारत की प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सरोज राय 25 जून को गढ़वा में।

गढ़वा: पूर्वी भारत की प्रसिद्ध चर्म रोग कुष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ सरोज राय 25 जून को गढ़वा स्तिथ क्लिनिक ऑन स्क्रीन में सेवा देंगे।
इसकी जानकारी देते हुए क्लिनिक ऑन स्क्रीन के संस्थापक शक्ति सिंह ने बताया कि स्किन संबंधित बीमारी जैसे चर्म रोग,कुष्ठ रोग,दाग,छाइयां,खुजली,जले कटे एक्सीडेंट स्टीच,स्ट्रेच मार्क्स,तिल,आइला,गर्दन शरीर पर के मस्सो का उपचार बाल,हेयर ट्रांसप्लांट इत्यादि के लिए सुपरस्पेसलिस्ट डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी चिकित्सक को क्लीनिक ऑन स्क्रीन में बुलाकर यहां के लोगों को लगातार बेहतर सेवा दी जा रही है,इनके गढ़वा आने से अब यहां के स्थानीय लोगो को बाहर नही जाना पड़ रहा है, डॉ सरोज राय पिछले एक वर्ष से हर माह गढ़वा आकर चिकित्सीय परामर्श कर रही हैं,इनसे परामर्श लेकर मरीज काफी संतुष्ट हैं। साथ ही क्लिनिक ऑन स्क्रीन अगले माह से एक विचार विमर्श का मुहिम चलाएगी जिससे यह पता चल सके कि बीते दिनों में जितने भी मरीज परामर्श ले चुके हैं वह यहां ईलाज करा कर कितने संतुष्ट हैं।
श्री सिंह ने कहा कि सुपरस्पेसलिस्ट चिकित्सक के बारे में 9835771738 अथवा 7061962110 पर सम्पर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।