खरौंधी पुलिस के द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान, लगाया गया बैनर पोस्टर
खरौंधी: गढ़वा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खरौंधी पुलिस के द्वारा शनिवार को चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान। खरौंधी साप्ताहिक बाजार में थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंदूरिया के द्वारा अनाउंस कर लोगों को जागरूक किया गया । इसके साथ ही खरौंधी बाजार के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा संबंधि बैनर पोस्टर लगाया गया। जिसमें पंकज कुमार सिंदूरिया के द्वारा जनता को कई निर्देश दिया गया। जैसे जब भी अपने घर से मोटरसाइकिल से निकले तो हेलमेट जरूर पहने, ट्रिपल लोग कभी नहीं चले , अपने सभी कागजात साथ में लेकर ही निकले, शराब पीकर वाहन न चलायें, ओवर स्पीड न चलायें, इसके साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिया गया।