थाना प्रभारी ने चलाया जन जागरूकता अभियान.
रमना
थाना क्षेत्र अंतर्गत भागोडीह पंचायत भवन के परिसर में रमना पुलिस के तत्वधान में जागरूकता अभियान चलाया गया.इस अवसर पर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने सड़क सुरक्षा,बाल मजदूरी,डायन प्रथा, बाल विवाह, दहेज प्रथा,सड़क पर पशु को नही बांधने सहित अन्य बातो पर विस्तार से चर्चा की.उन्होंने कहा कि सड़को पर यातायात के समय अपने निर्धारित गति से हेलमेट के साथ गाड़ी चलाने की जरूरत है ताकि हम अपने परिवार के साथ सुरक्षित गंतव्य स्थान तक पहुंच सके.उन्होंने बाल मजदूरी व बाल विवाह के होने वाले समस्या को विस्तार से रखा.उन्होंने किसी परिजन का तबीयत खराब होने पर डॉक्टर से दिखाने की बात कही.कहा की अंधविश्वास में आने की जरूरत नहीं है. कहा की सड़क पर पशु को बांधने से यातायात बाधित होती है साथ ही सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.मौके पर मुखिया रीता देवी,उप मुखिया बिजली देवी,बीडीसी कविता विश्वकर्मा,भाजपा के शंकर चंदवंशी, चुन्नू सिंह,नागेंद्र साह,नंदू मेहता,बीस सूत्री सदस्य भगवन यादव,मनोज पाल,सतेन्द्र यादव, प्रमेन्द्र यादव,रामजी भईया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.