खरौंधी: पिपरा एवं चंदनी गांव मे साढ़े चार करोड़ की लागत से बनने वाले कालीकरण पथ का शिलान्यास
खरौंधी प्रखंड के पिपरा एवं चंदनी गांव मे सवा चार करोड़ की लागत से साढ़े चार किलोमीटर कालीकरण पथ निर्माण का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक भानू प्रताप शाही ने नारियल फोड़ कर किया.मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत प्रखंड के पिपरा गांव मे तीन किलोमीटर कालीकरण एवं चंदनी गांव मे डेढ़ किलोमीटर कालीकरण पथ निर्माण का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया. जिसका अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा एवं संचालन भाजपा नेता इग्यानिसियूस बाड़ा ने किया. सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा इस क्षेत्र मे विकास करने का मौका कई बार लोंगो को मिला उन्होंने इस क्षेत्र का विकास नहीं किया. इस क्षेत्र के चंदनी गांव सहित पूरे प्रखंड का विकास भानू प्रताप शाही ने किया है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र मे बिजली घर घर मे पहुंचाने का काम किया है. जिससे हर किसान का कुछ ना कुछ धान का उत्पादन हुआ है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का विधायक एवं सांसद वहीं बनेगा जो जनता के बीच मे रहकर काम करेगा. वे नहीं बनेंगे जो गढ़ मे बैठ कर काम करतें हैं. उन्होंने कहा कि झामूमो पार्टी इस देश का सबसे झूठा पार्टी है. इस सरकार ने झूठा आश्वासन देकर लोंगो को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मे दो वर्ष पूर्व भी जनता से आवेदन लिया गया था. आज आवेदन कहाँ है कितना लोगों का काम हुआ, कितने लोंगों को अबुआ आवास मिला. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक के द्वारा पावर प्लांट का शिलान्यास कराया गया था. डोमनी बराज का भी शिलान्यास कराया गया था. कहाँ है पावर प्लांट कहाँ है डोमनी बराज.वही उपेंद्र यादव, नसीम अंसारी, दिग्विजय प्रजापति, मिथिलेश द्विवेदी, कालेश्वर बैठा सहित 50 लोगों ने भाजपा में शामिल हुए ,सभा को भाजपा नेता भगत दयानंद यादव, प्रमुख आभा रानी, सांसद प्रतिनिधि रामखेलावन पासवान, राजकेश्वर यादव, विवेकानंद यादव,मुखिया रामगहन मेहता आदि ने सम्बोधित किया. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद यादव, उपेंद्र दास,विनोद चौधरी,भाजपा नेता राजा सिंह, रामनाथ मेहता,रामचंद्र सिंह,अवध मेहता, विवेकानंद यादव, आदि लोग मौजूद थे.